क्रिकेट

Asia Cup 2023 Points Table: भारत की फाइनल में एंट्री, पाकिस्तान के बाहर होने का खतरा, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Asia Cup 2023 Super-4 Points Table Update : एशिया कप 2023 में ग्रुप राउंड खत्‍म होने के बाद अब सुपर-4 स्‍टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर-4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

2 min read
बांग्‍लादेश की टीम एशिया कप से बाहर, जानें सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल।

Asia Cup 2023 Super-4 Points Table Update : एशिया कप 2023 में ग्रुप राउंड खत्‍म होने के बाद अब सुपर-4 स्‍टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। ग्रुप-ए से पाकिस्‍तान और भारत ने सुपर-4 के लिए क्‍वालीफाई किया है। वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्‍लादेश की टीम ने इस चरण के लिए क्‍वालीफाई किया है। जबकि अफगानिस्‍तान और नेपाल की टीम बाहर हो चुकी हैं। सुपर-4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत ने पाकिस्‍तान के बाद श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, पाकिस्‍तान के बाहर होने का खतरा बना हुआ है। कल 14 सितंबर को पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। अगर मैच बारिश से धुल गया तो नेट रन रेट के हिसाब से श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगा और पाकिस्‍तान बाहर हो जाएगा।


बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। श्रीलंका की दमदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.1 में महज 213 रन पर सिमट गई। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की बल्‍लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही और पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी। इस तरह ये मुकाबला भारत ने 41 रन से जीतकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है।

एशिया कप सुपर-4 का गणित

एशिया कप में सुपर-4 राउंड रॉबिन खेला जा जा रहा है। जहां हर टीम को अन्य तीन टीमों के विरूद्ध 1-1 मुकाबला खेलने को मिलेगा। सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है। आइए जानते हैं एशिया कप 2023 की प्वेइंट्स टेबल कौन आगे और कौन पीछे है।


एशिया कप 2023 सुपर-4 प्‍वाइंट्स टेबल


















































टीममैचजीतहारटाई/नो रिजल्‍टप्‍वाइंट्सनेट रन रेट
भारत22004+2.690
श्रीलंका21102-0.200
पाकिस्‍तान21100-1.892
बांग्‍लादेश20200-0.749
Updated on:
13 Sept 2023 06:25 am
Published on:
10 Sept 2023 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर