scriptATP Rankings: Novak Djokovic Becomes World No. 1, Rafael Nadal Suffers Huge Drop | ATP Rankings: ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर शीर्ष स्थान पर लौटे जोकोविच, नडाल छठे पर खिसके | Patrika News

ATP Rankings: ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर शीर्ष स्थान पर लौटे जोकोविच, नडाल छठे पर खिसके

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 04:02:29 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

सर्बियाई खिलाड़ी विश्व नंबर 5 से चार स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गए। इतिहास में एटीपी रैंकिंग के दो सीजनों (1973 से) के बीच पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष पर सबसे बड़ी छलांग है। दूसरी ओर, राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में यूएसए के मैकेंजी मैकडॉनल्ड से हारने के बाद छठे स्थान पर आ गए।

jono_nadal.png

Novak Djokovic ATP Rankings: अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी नई एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर लौट आए हैं। जोकोविच ने रविवार को फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6(4), 7-6(5) से हराया और अपना 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। रविवार रात सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब की सूची में राफेल नडाल की बराबरी की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.