8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS VS BAN : पहले दिन बांग्लादेश ने बनाया 253 रन, रहीम और रहमान की फिप्टी 

बांगलादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने 253 रन बना लिया है। टीम के चार बल्लेबाज की बारी अभी बाकी है। 

2 min read
Google source verification
austrlia vs bangladesh

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 62) और सब्बीर रहमान (66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 253 रन बना लिया है। चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर और नासीर हुसैन (19) क्रीज पर जमे हैं।आस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नेथन लॉयन ने पांच विकेट लिए हैं।

शुरुआत अच्छी नहीं रही बांग्लादेश की

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (9) को 13 के कुलयोग पर नाथन ल्योन ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश की टीम को कमजोर करने में सबसे बड़ा हाथ ल्योन का रहा। उन्होंने लगातार चार बल्लेबाजों को पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पांच विकेट मात्र 115 पर गिरे

इकबाल के बाद इमरुल कायेस (4) भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और ल्योन की गेंद पर आउट हो गए। 85 के कुलयोग पर ल्योन ने सौम्य सरकार (33) और मोमिनुल हक (31) को भी घर भेजा। बांग्लादेश का पांचवां विकेट 115 के कुलयोग पर शाकिब अल-हसन (24) के रूप में गिरा। वह एश्टन एगर की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए।

कप्तान रहीम और रहमान ने संभाला

इस स्तर पर लगभग बिखर चुकी बांग्लादेश टीम को कप्तान मुश्फिकुर और सब्बीर की साझेदारी ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया। हालांकि, ल्योन ने सब्बीर को वेड के हाथों कैच आउट करा इस साझेदारी को आगे बढ़ने से रोक दिया।

सब्बीर का आठवां अर्धशतक

सब्बीर ने अपने टेस्ट करियर का आठवां मैच खेलते हुए चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक सिक्स लगाया। सब्बीर के आउट होने के बाद मुश्फिकुर का साथ देने आए हुसैन ने सातवें विकेट के लिए 31 रन जोड़कर दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 253 किया।