
Border Gavaskar Trophy: मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शुक्रवार को पर्थ में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दिन नई गेंद से संयुक्त रूप से 400 टेस्ट विकेट लेने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी जोड़ी बन गई है।
मिचेल स्टार्क को मुकाबले का पहला विकेट यशस्वी जयसवाल का मिला। मिचेल स्टार्क ने उन्हें 2.1वें ओवर में नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन में लौट गए।
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 89 मैच की 170 इनिंग में 3.42 की इकॉनमी से 385 विकेट चटकाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। वहीं, 2014 में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर डेब्यू करने वाले जोश हेजलवुड ने 70 मैच की 132 इनिंग में 2.78 की इकॉनमी से 273 विकेट झटके हैं।
दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं और कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर घतरनाक तिकड़ी बनाई। इस तिकड़ी ने 2023 में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्टार्क और हेजलवुड ने पहले दिन मिलकर चटकाए छह विकेट
मिचले स्टार्क और जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का खासा परेशान किया। दोनों ने मिलकर कुल छह विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने जहां 2 विकेट चटकाए वहीं जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटक भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया।
Published on:
22 Nov 2024 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
