
Photo- ANI
AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के तीसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बना लिए हैं और उनके दोनों बल्लेबाज नाबाद वापस पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और छठे ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तो बारिश ने खलल डाला और मैच को रोक दिया गया। 30 मिनट के बाद खेल फिर शुरू हुआ लेकिन 8 ओवर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई और पहले दिन दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। अब सवाल ये है कि क्या दूसरे दिन भी बारिश का खेल जारी रहेगा?
पहले दिन लगभग 77 ओवर का खेल नहीं हो पाया और दूसरे दिन भी 40 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है और अगर बारिश रुक जाती है तो इसे खेलने लायक बनाने में 10 से 15 मिनट लगेंगे। पहले दिन भी काफी बारिश हुई लेकिन पूरा मैदान कवर कर दिया गया था ऐसे में दूसरे दिन बारिश की संभावनाओं को बावजूद बारिश नहीं होती तो समय पर खेल शुरू हो जाएगा।
भारतीय टीम ने यहां इससे पहले 7 मुकाबले खेले थे और आखिरी बार जब 2020-21 में यहां आए थे तो पहली जीत हासिल की थी। टीम इंडिया गाबा में अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी। पहले दिन बारिश की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है और दूसरे दिन पूरे 10 विकेट हाथ में लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी लेकिन टीम इंडिया के गेंजबाजों के पास कंगारुओं को जल्दी समेटने का अच्छा मौका होगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
05 Jul 2025 10:44 am
Published on:
14 Dec 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
