
AUS vs PAK 3rd T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज सोमवार 18 नवंबर को द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया जहां इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी तो पाकिस्तान की टीम के लिए ये मैच नाक का सवाल होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के हाथों में होगी तो वहीं, पाकिस्तानी टीम की अगुवाई सलमान अली आगा करेंगे। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं होबार्ट के मौसम के साथ पिच कैसी होगी?
होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम पिच की बात करें तो यहां मैच की शुरुआत में बाउंस और स्विंग देखने को मिलेगा। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। इस मैदान पर अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 7 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं तो 5 रन चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
होबार्ट मैच के दौरान आज AccuWeather.com के अनुसार, हल्की बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना केवल 3% है, इसलिए इससे मैच प्रभावित होने की संभावना नहीं है। यहां आज तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ऐसे में शुरुआती ओवरों में स्विंग गेंदबाजों को फायदा हो सकता है। मैच के दौरान आसमान में 70% से ज़्यादा बादल छाए रहेंगे।
साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेट कीपर), उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ और सूफियान मुकीम।
मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप, सीन एबॉट।
Updated on:
06 Jul 2025 06:16 pm
Published on:
18 Nov 2024 12:06 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
