
बॉश के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया (Phoro - IANS)
Australia Vs South Africa, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुक़ाबला वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीधा सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुक़ाबले में इंग्लैंड को हराया था, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों का बल्लेबाजी विभाग काफी मजबूत है और इससे यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। पहले मुक़ाबले में जोश इंग्लिस ने शतक जड़कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिससे वह आत्मविश्वास से भरे होंगे। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल ने भी उपयोगी योगदान दिया।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाज रेयान रिकलटन भी अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक शतक के बाद आत्मविश्वास से भरे होंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए रिकलटन के अलावा कप्तान बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करैम ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए थे।
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है।अब तक दोनों देश 110 वनडे में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 51 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इस बीच 3 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में से दक्षिण अफ्रीका ने 4 में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा।
दक्षिण अफ्रीका: रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश।
Published on:
25 Feb 2025 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
