28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस को लेकर दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों का बयान, खिलाड़ियों के लिए ये सबसे मुश्किल समय

Highlight - एरॉन फिंच और टिम पेन का कोरोना को लेकर बयान - खिलाड़ियों के लिए ये सबसे मुश्किल समय है - आईपीएल को लेकर बीच में फंसे हुए हैं खिलाड़ी

2 min read
Google source verification
finch_and_paine.jpg

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कोरोना वायरस को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस जानलेवा वायरस से मौजूदा हालात पूरी दुनिया में हैं, ऐसे हालात उन्होंने पहले कभी नहीं देखे।

IPL को सितंबर में कराने की सोच रही है BCCI, लेकिन इन चुनौतियों से निपटना है मुश्किल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों ने कोरोना को बताया 'भयावह'

फिंच और पेन ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, "हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। बीते कुछ घंटों में यातायात संबंधी सभी कार्यक्रम बदले जा चुके हैं। यह दो या तीन सप्ताह में बदल भी सकता है। कार्यक्रम तय करना काफी मुश्किल हो रहा है, लेकिन यह इसलिए जरूरी है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके पास जो लोग रह रहे हैं वो सुरक्षित रहें और आप इस बीमारी को फैलने से जितना संभव हो रोक सकें।" टिम पेन ने कहा कि वह शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलना पसंद करते, लेकिन रद्द का जो कारण है वो क्रिकेट से काफी बड़ा है।

अगर IPL हुआ रद्द तो धोनी की टीम में वापसी की राह होगी मुश्किल, क्या खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप?

यह समय सभी क्रिकेटरों के लिए है मुश्किल- एरॉन फिंच

फिंच ने आगे कहा, "मैंने महसूस किया है कि यह मुश्किल है, लेकिन यह ऐसी चीज है जिसे हमें गंभीरता से लेना चाहिए। मैं शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया से खेलना पसंद करता और हमारी आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम भी चैपल-हेडली सीरीज जीतकर खुश होती। निश्चित तौर पर हमारी विश्व विजेता महिला टीम भी दक्षिण अफ्रीका में खेलना पसंद करती।" उन्होंने कहा, "लेकिन हम ऐसा कर नहीं सकते और इसके लिए कारण बहुत बड़ा है। यह समय सभी क्रिकेटरों के लिए मुश्किल है।"

आईपीएल की वजह से बीच में लटके हैं खिलाड़ी

आपको बता दें कि एरॉन फिंच और टिम पेन की ये प्रतिक्रिया मंगलवार को आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी यातायात संबंधी सूचना को लेकर दी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, क्योंकि उनके लिए कुछ भी अभी तय नहीं है। खासकर उन खिलाड़ियों के लिए ये हालात पैदा हुए हैं, जिन्हें आईपीएल खेलने भारत आना है। बता दें कि एरॉन फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलेंगे।