टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और तीन सिक्स की मदद से 96 रन की पारी खेली। उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं वॉर्नर ने 34 गेंदों में छह चौके और चार सिक्स की मदद से 56 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और तीन सिक्स की मदद से 96 रन की पारी खेली। उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं वॉर्नर ने 34 गेंदों में छह चौके और चार सिक्स की मदद से 56 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। डेविड वॉर्नर ने एक एक कर सभी भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाया और अपना 31वां वनडे अर्धशतक लगाया। 78 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। नौवें ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे। वॉर्नर ने मार्श के साथ मिलकर महज 49 गेंदों में 78 रन की तूफानी साझेदारी निभाई।
इसके बाद मर्श का साथ देने स्टीव स्मिथ आए और दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। 28वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिली। कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। वह अपने शतक से चूक गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 137 रनों की साझेदारी की।
32वें ओवर में 242 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यहां से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी थोड़ा लड़खड़ा गई। इसके बाद 37वें ओवर में 267 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। बुमराह ने एलेक्स कैरी को कोहली के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंदों में 11 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके।
इसके बाद पैट कमिंस ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया। मार्नस लाबुशेन 58 गेंदों में 9 चौके की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने 22 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने दो, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक -एक विकेट लिए।