भूखे पेट खेलने उतरा पाकिस्तानी बल्लेबाज, बोला- ग्राउंड पर जो मिला सब खा गया, देखें वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज मोइन खान के बेटे आजम खान सुर्खियों में हैं। पीएसएल में ताबड़तोड़ पारियों के साथ उनके बयान भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए आजम ने 230 के स्ट्राइक रेट से 97 रन की पारी खेली है। मैच के बाद जब फिटनेस पर बात आई तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई। आजम ने उनकी फिटनेस और मोटापे को लेकर भद्दे कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है। आजम ने कहा कि देखिए मैं घर से कुछ खाकर नहीं आया था, तो जो भी मिला सबको खा गया। मीडिया के सवालों के जवाब देने वाला ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।