वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन के बाद उठ रहे सवालों के चलते बाबर आजम ने कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने वनडे ही नहीं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्‍तानी छोड़ दी है।
वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन कर बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम स्वदेश लौट चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी उथल-पुथल की खबर आ रही है। बाबर आजम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा था। अब उनके इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी ने बाबर आजम पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया था।
बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा कि वह उस पल को नहीं भूले हैं, जब उन्हें 2019 में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से फोन आया था। मैंने 4 सालों में मैदान और उसके बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन मैंने दिल और लगन के साथ विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान का सम्मान बनाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : 'इस्लाम कबूलने वाले थे भज्जी', इंजमाम उल हक पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - कौन सा नशा पीकर बैठे हो
अब इनको मिल सकती है कप्तानी
पीसीबी अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान शान मसूद, सरफराज अहमद या फिर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में से किसी एक को बना सकता है। शाहीन अफरीदी जहां अभी भी टीम का हिस्सा हैं तो वहीं शान मसूद और सरफराज अहमद वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।
बाबर आजम का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
बाबर आजम के बतौर कप्तान रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 43 वनडे में से 25 मैच में जीत दर्ज की है और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, उनकी कप्तानी में खेले गए 71 टी20 इंटरनेशनल में से पाकिस्तान 42 मैच जीते हैं और 23 हारे हैं। जबकि उनकी कप्तानी में 10 टेस्ट में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है।