24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमीम इकबाल का शानदार शतक, वेस्टइंडीज को रौंदते हुए बांग्लादेश ने सीरीज कब्जाई

वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के फाइनल में तमीम इकबाल की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की।

2 min read
Google source verification
tamim

तमीम इकबाल का शानदार शतक, वेस्टइंडीज को रौंदते हुए बांग्लादेश ने सीरीज कब्जाई

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला वनडे सीरीज में ले लिया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह से मात खाने वाली वेस्टइंडीज ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शनिवार को खेला गया था। जिसमें बांग्लादेश ने 18 रनों के अंतर से शानदार जीत हासिल की। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इस सीरीज का दूसरा शतक लगाते हुए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड पर कब्जा जमाया।

बांग्लादेश ने की पहले बैंटिग-
सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसे उनके सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने सही साबित करते हुए बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी। तमीम इकबाल (103) के शानदार शतक और महमूदुल्लाह (67) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने तीसरे और निर्णायक वनडे में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 302 रनों का टारगेट दिया। तमीम ने 124 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन, वहीं महमूदुल्लाह ने 49 गेंदों में पांच चौकों औऱ तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 67 रन बनाए। इस मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

जवाब में मिली थी ठोस शुरुआत-
302 रनों की पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अच्छी शुरुआत दी। गेल इस मैच में पूरे रंग में दिखे। गेल ने दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुईस के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी की। लुईस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि इसी बीच गेल चलते बने। आउट होने के पहले गेल ने 66 गेंदों पर 6 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली। शाई होप 64 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अंतिम ओवरों में रोवमन पॉवेल ने 41 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन वो टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 283 रन ही बना सकी।

गेंदबाजों के प्रदर्शन का हाल-
मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर और एस्ले नर्स ने दो-दो, वहीं शेल्डन कॉट्रल और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं बांग्लादेश की ओर से कप्तान मुर्तजा ने दो जबकि मेहदी हसन, मुस्तिफिजुर रहमान और रुबैल हुसैन ने एक-एक विकेट चटकाया।