30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 3 साल बाद टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

बांग्लादेश टीम की कप्तानी अनुभवी शाकिब अल हसन के हाथों में सौंपी गई है।

1 minute read
Google source verification
bangladesh_1.jpg

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम नवंबर के पहले हफ्ते में भारत दौरे पर आ रही है, जहां दोनों टीमों के बीच पहले तो 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। गुरुवार को टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान कर दिया गया। हैराना वाली बात ये है कि मशरफे मुर्तजा की जगह ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया है। हालांकि वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।

शाकिब के अलावा टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को किया शामिल

शाकिब अल हसन की कप्तानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। शाकिब के अलावा टीम में अनुभवी तमीम इकबाल, सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम को शामिल किया गया है। हालांकि मशरफे मुर्तजा को टीम में नहीं चुना गया है। मुर्तजा की गैरमौजूदगी में तमीम इकबाल को अक्सर कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए शाकिब को कप्तानी सौंपी गई है।

इन खिलाड़ियों की 3 साल बाद टीम में हुई वापसी

इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अराफात सनी और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अल अमीन हौसेन को 3 साल के बाद टीम में शामिल किया गया है। तमीम इकबाल भी ब्रेक के बाद टीम में वापस आए हैं। वहीं अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज में टीम का हिस्सा रहे बल्लेबाज शब्बीर रहमान, स्पिनर तैजुल इस्लाम, नजमुल हौसेन शांतो और रूबेल हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है।

बांग्लादेश टी20 टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, अराफात सनी, मोहम्मद सैफउद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, सफीउल इस्लाम

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच 3 नवंबर (दिल्ली)

दूसरा टी20 मैच 7 नवंबर (राजकोट)

तीसरा टी20 मैच 10 नंबवर (नागपुर)

Story Loader