scriptइमरान की जगह वसीम अकरम बने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री! खबर सुन पत्नी भी हुई हैरान | BBC mistaken showed wasim akram as a pakistan PM insted of Imran Khan | Patrika News
क्रिकेट

इमरान की जगह वसीम अकरम बने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री! खबर सुन पत्नी भी हुई हैरान

पीटीआई पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन फिर भी इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के बेहद करीब हैं। ऐसे में सभी टीवी चैनल इमरान के प्रधान मंत्री बनाने की खबर चला रहे हैं। लेकिन बीबीसी ने कुछ ऐसा कर दिया के लोग इमरान खान को छोड़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को प्रधानमंत्री बनने की बधाई देने लगे।

Jul 29, 2018 / 12:13 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। पाकिस्तान को एकमात्र विश्वकप जितने वाले दिग्गज कप्तान इमरान खान जल्द पाकिस्तान के 19वें प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। हालही में पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि, पीटीआई पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन फिर भी इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के बेहद करीब हैं। ऐसे में सभी टीवी चैनल इमरान के प्रधान मंत्री बनाने की खबर चला रहे हैं। लेकिन बीबीसी ने कुछ ऐसा कर दिया के लोग इमरान खान को छोड़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को प्रधानमंत्री बनने की बधाई देने लगे।

 

https://twitter.com/TinaDaheley/status/1022386932695875584?ref_src=twsrc%5Etfw

बीबीसी से हुई गलती
जी हां! इमरान खान को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने की कवायद के बीच अचानक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम को प्रधानमंत्री बनने की बधाई मिलने लगी। इसकी वजह बीबीसी का एक कार्यक्रम है। दरअसल बीबीसी ने अपने एक कार्यक्रम में इमरान खान की जगह वसीम अकरम की तस्वीर डाल दी, जिसकी वजह सोशल मीडिया पर वसीम अकरम को बधाइयां मिलने लगीं। फोटो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर वसीम अकरम की पत्नी शाइनाइरा अकरम को बधाइयां देना शुरू कर दीं। एक यूजर ने शाइनाइरा को बधाई देते हुए लिखा आपके पति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, बहुत-बहुत बधाई.’ इस पर शाइनाइरा ने लिखा- ‘अकरम ने तो मुझसे कहा था कि वे लाहौर सिर्फ वोट डालने जा रहे।’

https://twitter.com/iamShaniera/status/1022427716426063879?ref_src=twsrc%5Etfw

गावस्कर, सचिन और कपिल को बुला सकते हैं शपत ग्रहण में
खैर बाद में बीबीसी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी इस गलती के माफी मांगी। बता दें इमरान अपने शपत में गावस्कर, सचिन और कपिल को बुला सकते हैं। इस बात की जानकारी RAW के पूर्व चीफ एएस दुलत ने दी है। दुलत का मानना है कि अगर इमरान का शपथ ग्रहण समारोह होता है तो वे भारत से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को निमंत्रण दे सकते हैं। ये सभी क्रिकेटर इमरान के दोस्तों में शामिल हैं। हालांकि इस शपथ समारोह के लिए किसी नेता को आमंत्रण मिलेगा, ऐसा संभव नहीं दिख रहा। उल्लेखनीय है कि इमरान खान के पाकिस्तान में चुनाव जीतने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावसकर ने उन्हें बधाई दी थी।

Home / Sports / Cricket News / इमरान की जगह वसीम अकरम बने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री! खबर सुन पत्नी भी हुई हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो