scriptBCCI द्वारा जारी किया गया दर्शकों के लिए कोविड गाइडलाइन, दोनों डोज लेने वाले को ही मिलेगी स्टेडियम में एंट्री | Patrika News

BCCI द्वारा जारी किया गया दर्शकों के लिए कोविड गाइडलाइन, दोनों डोज लेने वाले को ही मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

Published: Nov 15, 2021 03:55:06 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई द्वारा ने दर्शकों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी किया है। यह गाइड लाइन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाया गया है।दोनों डोज ले चुके व्यक्ति हैं स्टेडियम में जाने के लिए अधिकृत हैं। 48 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट भी जरूरी है।

green_park_stadium.jpg
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से टेस्ट मैच खेला जाना है इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस लाइन जारी किए हैं। बीसीसीआई ने साफ किया है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले लोग को ही मैच देखने की इजाजत मिलेगी। इसके साथ ही स्टेडियम में दाखिल होने के 48 घंटे पहले की आरटी- पीसीआर रिपोर्ट को भी जरूरी बताया है।
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कोरोनावायरस के नियमों को लेकर प्रशासन और बीसीसीआई के बीच एक बैठक बहुत ही जल्द होने वाली है ।इसमें सभी नियमों को तय किया जाएगा। इस नियम पर भी चर्चा होगी कि दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाए या फिर उन्हें साथ बैठने की छूट दी जाए। अगर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाएगा तो दर्शकों की संख्या आधी हो जाएगी और टिकट के दाम में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
गौरतलब है कि भारत पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगा| रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी इस टेस्ट सीरीज में नहीं पार्टिसिपेट कर रहे हैं। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे और उन्हीं के कप्तानी में भारतीय टीम खेलेगी |
कानपुर के लिए भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा |

ट्रेंडिंग वीडियो