क्रिकेट

BCCI ने आशीष नेहरा पर इस हरकत के लिए ठोका भारी जुर्माना, हार्दिक पंड्या समेत पूरी MI टीम को भी मिली सजा

BCCI ने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा पर खेल भावना के उल्‍लंघन के लिए जुर्माना ठोका है। वहीं, कप्‍तान हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम को स्‍लो ओवर रेट के लिए सजा दी है।

less than 1 minute read
May 07, 2025

आईपीएल 2025 में मंगलवार रात वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। बारिश बाधित इस मैच में जीटी ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ पूरी टीम को दूसरी बार स्‍लो ओवर रेट का दोषी करार देते हुए जुर्माना लगाया है। वहीं, इसी मैच में गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। आशीष नेहरा को मैच के दौरान खेल भावना के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उन पर भी जुर्माना ठोका गया है।

पंड्या पर 24 लाख का जुर्माना 

आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है। उन्‍होंने और उनकी टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 56वें मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखी। ये स्‍लो ओवर रेट अपराधों में मुंबई इंडियंस टीम का दूसरा अपराध है। इसलिए पंड्या पर 24 लाख रुपये और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगा है।

आशीष नेहरा 25 प्रतिशत जुर्माना

वहीं, गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माने के साथ उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। उन्हें आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है। नेहरा ने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है।

Published on:
07 May 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर