BCCI to Boycott ACC Meeting: Asia Cup 2025 को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एसीसी के अध्यक्ष और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी बैठक को लेकर भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए बीसीसीआई ने ढाका में होने वाली एसीसी की आगामी बैठक का बष्किार कर दिया है।
BCCI to Boycott ACC Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ढाका में होने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की वार्षिक बैठक का बहिष्कार कर दिया है। इस तरह टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले छह टीमों के एशिया कप (Asia Cup 2025) का भविष्य अनिश्चितता के घेरे में है। भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है और एसीसी ने अभी तक कार्यक्रम या टूर्नामेंट के वेन्यू की घोषणा नहीं की है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 24 जुलाई को ढाका में बैठक होनी है। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के चलते भारत ने बैठक के लिए यात्रा करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले बीसीसीआई और बीसीबी ने आपसी सहमति से भारत के बांग्लादेश दौरे को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
बता दें कि एसीसी के अध्यक्ष, पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं। एएनआई के सूत्र के अनुसार, नक़वी बैठक को लेकर भारत पर अनावश्यक दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने संस्था के अध्यक्ष से बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सूत्र ने कहा कि अगर मोहसिन नक़वी ढाका में बैठक आयोजित करते हैं, तो बीसीसीआई किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा।
भारत एशिया कप का गत विजेता है। 2023 में भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और श्रीलंका को भारत के मैचों के लिए तटस्थ स्थल चुना गया था। इस साल की शुरुआत में, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी, लेकिन भारत ने सीमा पार करने से इनकार कर दिया और अपने सभी मैच दुबई में एक तटस्थ स्थल पर खेले।
सोशल मीडिया पर मई में कई रिपोर्ट्स और अटकलें फैली थीं, जिनमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण भारत ने इस साल के एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग लेने से इनकार कर दिया है। इन रिपोर्टों में दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने एसीसी को दोनों आयोजनों अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले की सूचना दे दी है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने एसीसी आयोजनों के संबंध में ऐसी कोई बातचीत नहीं की है और न ही कोई कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव ने इन रिपोर्टों को अटकलें और काल्पनिक करार दिया था।