
ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारी बदलाव (Photo Credit: IANS)
ICC Test Batsman Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वहीं, भारत के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी फायदा हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट नंबर एक बल्लेबाज के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए हैं।
बेन डकेट ने लीड्स टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शानदार शतक की बदौलत डकेट ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाई है। 13वें स्थान से अब वे 787 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डकेट की इस पारी ने न केवल इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उनकी रैंकिंग में भी जबरदस्त सुधार किया। डकेट ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 149 रन की पारी खेली थी।
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। पंत ने एक स्थान ऊपर खिसाकर 801 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 134 और दूसरी पारी में 118 रन निकले थे।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 889 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी निरंतरता और तकनीक उन्हें इस स्थान पर बनाए रखे हुए है। रूट के बाद उनके हमवतन हैरी ब्रूक 874 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 851 रेटिंग के साथ तीसरे, भारत के यशस्वी जायसवाल 851 रेटिंग के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 824 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 806 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं। टॉप-6 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉप-10 में भारत के पंत और यशस्वी सिर्फ दो बल्लेबाज हैं। 9वें स्थान पर 784 रेटिंग के सा श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं 10वें स्थान पर पाकिस्तान के साउद शकील हैं। उन्हें भी दो स्थान का नुकसान हुआ है। शकील के 739 रेटिंग अंक हैं।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर पांच स्थान की उछाल लगाई है। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 24वें से 19वें स्थान पर पहुंचा दिया, जिसमें उनकी रेटिंग अब 669 पॉइंट्स हो गई है।
Published on:
25 Jun 2025 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
