26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में 50 लाख में भी नहीं बिका और अब इंग्लैंड में छुड़ा दिए गेंदबाजों के पसीने

कहतें है नसीब अच्छा हो तो आदमी क्या कुछ नहीं कर सकता...कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ben mcdermott के साथ। उन्होंने इंग्लैंड में चल रहें T20 vitality Blast लीग के एक मैच में 14 गेंदों में 74 रन बॉउंड्री से बनाकर गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं।

2 min read
Google source verification
ben_mcdermott.jpg

ben mcdermott

Ben mcdermott in t20 vitality blast: इंग्लैंड की T20 vitality Blast में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा होता नजर आ रहा हैं। आए दिन आपको इस क्रिकेट लीग की ख़बरें सुनने को मिलती हैं, इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (ben mcdermott) ने सुर्खियाँ बटोरी हैं। उन्होंने गेंदबाजों की खबर लेते हुए मात्र 14 गेंदों में 74 रन बॉउंड्री से बना डाले। इस पारी के दौरान गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें - इन 3 कप्तानों ने जीते हैं सबसे ज्यादा T20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

गौरतलब की आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उन्होने इंग्लैंड की इस टी ट्वेंटी लीग में तूफानी पारी खेल आईपीएल में ना बिकने को लेकर करारा जबाब दिया हैं। इस मैच में बेन ने शानदार बल्लेबाजी कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बेन की इस पारी के चलते उनकी टीम ने एक विकेट खोकर ही 143 रनों के आसान लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से जीत अपने नाम की

आईपीएल में नहीं बाइक थे बेन मैकडरमोट -

गौरतलब है की आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बेन मैकडरमोट को कोई ख़रीददार नहीं मिला था। आईपीएल 2022 में उनका बेस प्राइस पचास लाख रूपए था। बता दें की बेन मैकडरमोट का ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी शानदार आंकड़े है। बता दें की इस काबिल बल्लेबाज को आईपीएल की किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था। लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड की इस टी ट्वेंटी लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल -

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैम्पशर की सलामी जोड़ी बेन मैकडरमोट और कप्तान जेम्स विंस ने कमाल की बल्लेबाजी पेश की, दोनों ने शुरू से ही गेंदबाओ को आड़े हाथ लेते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनो की साझेदारी कर मैच को एक तरफ़ा कर दिया। इस मैच में कप्तान जेम्स विंस ने 7 चौके और 2 छ'क्के की मदद से 54 रनो की पारी खेली। लेकिन वही दूसरी तरफ बेन मैकडरमोट एक छोर पर बने रहें और उन्होंने 30 गेंदों में ही 9 छ'क्के और 5 चौके की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने मैच को 12 ओवर के अंदर ही ख़त्म कर दिया।

ये भी पढ़ें - IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ, Team India के इन खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, नहीं किया प्रदर्शन तो कट सकता T20 वर्ल्ड कप का टिकट