
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला 23 फरवरी से खेला जाएगा। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले के लिए दोनों टीम तैयार हैं। एक तरफ जहां भारत की नज़रें सीरीज जीतने पर होंगी। वहीं इंग्लैंड टीम इस मैच को जीत सीरीज बराबर करना चाहेगा।
इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रांची की पिच पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि यह कैसा बर्ताव करेगी। स्टोक्स ने कहा, 'पिच पर बहुत घास है। लेकिन जब करीब जाओ तो काफी दरारें भी दिखाई दे रहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। मुझे कोई अंदाजा नहीं है, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता है। यदि आप विपरीत छोरों के एक तरफ नीचे देखते हैं तो यह उससे बिल्कुल अलग दिखता है, जिसे मैं देखने का आदी हूं, खासकर भारत में।'
इंग्लैंड के कप्तान आगे कहा, 'चेंजिंग रूम से यह हरा और घास वाला दिखता था, लेकिन फिर आप वहां जाते हैं तो यह अलग दिखता है। बहुत डार्क और टेढ़ा-मेढ़ा और इसमें काफी दरारें थीं।' इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से पीछे चल रहा है। मेहमान टीम में हैदराबाद में खेले गए पहले मुक़ाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट की पिच में काफी टर्न था। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड को एक के बाद एक दो हार का सामना करना पड़ा है। वाइजैग और राजकोट में इंग्लैंड को 106 और रिकॉर्ड 434 रनों कि करारी हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैचों में पिच काफी हद तक सही थी।
Updated on:
22 Feb 2024 08:35 am
Published on:
22 Feb 2024 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
