
Birthday Special : लेग स्पिनर कैसे बन गया विश्व का नंबर 1 बल्लेबाज, एक गलती ने तबाह कर दिया करियर
नई दिल्ली। अपने करियर की शुरुआत एक लेग स्पिनर के तौर पर करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का आज 29 वां जन्म दिन है। इस साल मार्च में गेंद से छेड़खानी करने के आरोप में स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन कर दिया। मॉडर्न ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर स्मिथ ने दुनिया की हर पिच में रन ठोके हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को भारतीय पिच में बड़े आसानी से खेला है। अपने टैलेंट और काबिलियत के दम पर स्मिथ ने विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल किया। शायद इसी लिए उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर ब्रॅडमन से की जाती है।
गेंदबाज से बल्लेबाज तक का सफर
स्टीव स्मिथ का जन्म सिडनी में 2 जून 1989 को हुआ था। उन्होंने फरवरी 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत लेग स्पिनर के तौर पर की थी लेकिन फिर वे एक बल्लेबाज बन गए। एक स्पिनर के तौर पर उन्होंने टीम में जगह बनाई और बाद में धीरे-धीरे बल्लेबाजी में उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया। हालांकि स्मिथ के लिए शुरुआत में चीजें आसान नहीं रहीं। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में मत्र 1 और 12 रन बनाए थे। हालांकि चौथी पारी में गेंदबाजी करते हुए स्मिथ ने 4 विकेट भी चटकाए थे। स्मिथ ने बाद में गेंदबाजी छोड़ बल्लेबाजी पर जोर दिया और उसके बाद जो हुआ वो दुनिया के सामने है। स्मिथ का बल्ला ऐसा चला के उन्हें मॉडर्न ब्रैडमैन कहा जाने लगा। अपने करियर के शीर्ष पर चल रहे स्मिथ ने फिर कुछ ऐसा कर दिया जिसके कारण सब कुछ तबाह हो गया। मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल टैंपरिंग विवाद के वाद स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया साथ ही उन पर एक साल का बैन लगा दिया गया।
ऐसी है उनकी लव स्टोरी
स्मिथ का औसत विश्व क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है। आज भी उनका औसत 62 का है और विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इससे ज्यादा औसत केवल महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन का ही था। इतना ही नहीं अपने क्रिकेट करियर में स्मिथ ने कुछ ऐसी बेहतरीन पारियां खेली हैं जो उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ में जगह दिलाती हैं। 2015 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल वक़्त पर खेली गयी 215 रनों की पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक है। क्रिकेट के साथ-साथ स्मिथ की लव स्टोरी भी बेहद रोमांचक है। स्मिथ और उनकी गर्लफ्रेंड डैनी विल्स की मुलाकात 6 साल पहले बिग बैश लीग के दौरान एक डांस बार में हुई थी। डैनी लॉ स्टूडेंट थी। बाद में 2017 में स्मिथ ने डैनी से सगाई कर ली। डैनी भी सिडनी की रहने वाली हैं और उन्होंने मौक्योरी यूनिवर्सिटी से लॉ किया है।
Published on:
02 Jun 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
