
क्राइस्टचर्च. हैनरी निकोल्स और टॉड एस्ले के बीच छठे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी के बाद ट्रेंट बोल्ट (34 रन पर सात विकेट) की करियर बेस्ट गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे वनडे में वेस्टइंडी•ा को 204 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरे बेस्ट गेंदबाजी विश्लेषण का रिकॉर्ड भी बनाया।
इंडीज 121 पर ऑल आउट
वेस्टइंडीज ने करो या मरो के इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर बना डाला। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में ङ्क्षवडी•ा टीम 28 ओवर में 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से हो जाता है कि शाई होप 23 रन और एश्ले नर्स 27 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 10 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक सात विकेट निकाले। लॉकी फग्यूर्सन ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज एविन लुइस 10 रन बनाकर, जबकि काइल होप चार रन पर ही आउट हो गए। दोनों को बोल्ट ने आउट किया। तीसरे नंबर पर उतरे शाई होप ने 19 गेंदों में तीन चौके लगाकर 23 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिली और उन्हें तथा हैत्माएर (02) को भी बोल्ट ने पवेलियन भेज दिया। ङ्क्षवडीज टीम के 52 रन पर शुरुआती चारों विकेट बोल्ट ने निकाले। इसके बाद लॉकी ने जेसन मोहम्मद (18), कप्तान जेसन होल्डर (13) और रसेल पावेल (शून्य) को आउट किया। फिर बोल्ट ने नर्स (27), कोटरेल (08) तथा शैनन गैबरिएल (शून्य) के बाकी तीनों विकेट निकालकर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रॉस टेलर ने लगाया पचासा
इससे पहले कीवी टीम ने कमाल की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। जार्ज वर्कर ने 53 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाकर 58 रन बनाए, जबकि कॉलिन मुनरो ने 30 रन का योगदान दिया। रॉस टेलर ने भी अर्धशतक बनाया और 66 गेंदों में पांच चौके लगाकर 57 रन की पारी खेली। रनों के अंबार के बीच छठे विकेट के लिए निकोल्स और एस्ले ने 130 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। निकोल ने 62 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाकर 83 रन तथा एस्ले ने 45 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 49 रन बनाए। वह अपने अर्धशतक से एक रन ही दूर थे कि कोटरेल ने उन्हें बोल्ड किया। ङ्क्षवडी•ा के लिए शेल्डन कोटरेल 62 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि होल्डर को 52 रन पर दो विकेट मिले।
Updated on:
23 Dec 2017 07:12 pm
Published on:
23 Dec 2017 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
