
लंच के बाद भारतीय टीम बैटिंग के लिए मैदान में उतरेगी।
नई दिल्ली। ब्रिस्बेन टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने 108 और पेन ने 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्रीन 47 और वेड 45 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सुंदर और नटराजन ने 3-3 विकेट लिए। गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी 3 विकेट मिलें सिराज को पहली पारी में सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ। अब इंडिया लंच सेशन के बाद अपनी पारी का आगाज करेगी।
नटराजन ने यॉर्कर डाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया ध्वस्त
ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में नटराजन ने शानदार यॉर्कर के जरिए हेजलुवड को बोल्ड किया। हेजलवुड 11 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई है। स्टार्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के साथ ही दूसरे दिन का लंच भी हो गया है। लंच के बाद मैदान में भारतीय क्रिकेटर बैटिंग के लिए उतरेंगे।
Updated on:
16 Jan 2021 08:50 am
Published on:
16 Jan 2021 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
