
नई दिल्ली। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बराबरी कर ली है। चहल (yuzvendra chahal) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में एक विकेट लेकर 51 रन खर्च किए और इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या 59 कर ली है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं।
चहल ने इतने विकेट के लिए 44 मैच लिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट है। इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ) 52 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar ) 41, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav )39 और रवींद्र जडेजा 39 हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 84 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी के नाम 98 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम 92 विकेट हैं।
बता दें कि भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी शिकस्त। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
Published on:
07 Dec 2020 01:47 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
