31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चहल ने की बुमराह की बराबरी

-युजवेंद्र चहल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है।-टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है।-इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 52 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।  

2 min read
Google source verification
yujvendra_chal.jpg

नई दिल्ली। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बराबरी कर ली है। चहल (yuzvendra chahal) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में एक विकेट लेकर 51 रन खर्च किए और इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या 59 कर ली है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली ने इन लफ्जों में हार्दिक पांड्या की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

चहल ने इतने विकेट के लिए 44 मैच लिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट है। इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ) 52 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar ) 41, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav )39 और रवींद्र जडेजा 39 हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 84 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी के नाम 98 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम 92 विकेट हैं।

भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से मिले आत्मविश्वास के साथ सीरीज में उतरे थे : पांड्या

बता दें कि भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी शिकस्त। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

सिडनी टी-20 : भारत 6 विकेट से जीता, बनाई 2-0 की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया से बराबर किया हिसाब

Story Loader