9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैकडॉनल्ड्स में बेचता था बर्गर, आज है Mumbai Indians के मालिक मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक मुकेश अंबानी से रईसी के मामले में क्रिप्टो करंसी अरबपति और बिनेंस के मालिक चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) आगे निकल गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 13, 2022

binance_ceo_changpeng_zhao_richer_than_mumbai_indians_owner_mukesh_ambani.jpg

Mukesh Ambani and Changpeng Zhao

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक और एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक हैं। मुकेश अंबानी की टक्कर पैसों के मामले में बड़े-बड़े उद्योगपतियों मार्क जुकरबर्ग, गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन जैसी हस्तियों से होती है। अगर हम आपसे कहें कि मैकडॉनल्ड्स में बर्गर बेचने वाले एक शख्स ने मुकेश अंबानी को पैसों के मामले में पछाड़ दिया है तो शायद इस बात पर यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल होगा लेकिन, यह सच है। हम बात कर रहे हैं क्रिप्टो करंसी अरबपति और बिनेंस के मालिक चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) की।

चांगपेंग झाओ ऐसे शख्स हैं जिनके बारे में पूरी दुनिया बात कर रही है। 44 साल के चांगपेंग झाओ रईसी के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकल गए हैं। सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार चांगपेंग झाओ पृथ्वी पर सबसे अमीर लोगों में से एक बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार चांगपेंग झाओ कुल संपत्ति $ 96 बिलियन है जो मुकेश अंबानी की संपत्ति की तुलना में कई गुना ज्यादा है।

चीन में जन्मे चांगपेंग झाओ के बारे में यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि झाओ ने मैकडॉनल्ड्स में बर्गर तक बेचने का काम किया है। चांगपेंग झाओ 12 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ कनाडा चले गए थे। इस दौरान पिता की नौकरी चले जाने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था। बर्गर को फ्लिप करने सहित उन्होंने जीवन-यापन करने के लिए कई और भी छोटे-मोटे काम किए थे।
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने 'कंगाल' पाकिस्तान को बताया भारत से बेहतर

चांगपेंग झाओ की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की हुई है। 2017 में उन्होंने Binance की स्थापना की थी और इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। चांगपेंग झाओ दुनिया के 11वें सबसे अमीर
व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति मार्क जुकरबर्ग और लैरी पेज से भी कहीं ज्यादा है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग