31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: धोनी की कप्तानी में CSK ने एक ही सीजन में बनाए ढेरों शर्मनाक रिकॉर्ड, क्या खत्म हो गया दबदबा?

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली और इस बार उन्होंने घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बना दिया। सीएसके ने चेपॉक में खेले गए 6 में से 5 मुकाबले गंवा दिए, जो पहले कभी नहीं हुआ था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 01, 2025

MS Dhoni, Chennai Super kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पूरे सीजन में टीम लय पकड़ने में नाकाम रही और हार का सिलसिला लगातार चलता रहा। बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट से हारने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ़ की उम्मीदें भी खत्म हो गईं, और इसके साथ ही टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली

चेन्नई इस सीजन आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। अब तक खेले गए 10 में से 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और टीम के खाते में महज़ 4 अंक ही हैं। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली और इस बार उन्होंने घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बना दिया। सीएसके ने चेपॉक में खेले गए 6 में से 5 मुकाबले गंवा दिए, जो पहले कभी नहीं हुआ था। इससे पहले 2008 और 2012 में टीम ने घरेलू मैदान पर चार-चार मैच गंवाए थे।

इतना ही नहीं, चेन्नई ने चेपॉक में लगातार पांच मैच हारकर एक और अप्रिय रिकॉर्ड बना लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ यह चेन्नई की पिछले आठ मैचों में सातवीं हार थी। इस हार के साथ टीम प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो सीज़न में प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना सकी।

बुधवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली है। चहल की घातक गेंदबाज़ी के चलते चेन्नई की पूरी टीम 190 रन पर ऑलआउट हो गई। यही नहीं, आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सीएसके लगातार दो मैचों में ऑलआउट हुई हो। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 154 रन पर समेट दिया था।

Story Loader