
India vs Australia test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) में खेला जाएगा। पिछली बार जब ये दोनों देश आमने सामने आए थे तब भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 405 रन बनाए थे। इतना ही नहीं उस सीरीज में पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपनी डिफेंस से परेशान कर दिया था।
चेतेश्वर पुजारा का अभी तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। पुजारा ने कंगारू टीम के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 54.09 के औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम की पुजारा से बड़ी उम्मीदें होगी। क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के माध्यम से बहुत अहम है। अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वह डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भी पुजारा का बल्ला जमकर बोलता है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक उन्होंने 9 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 64.29 के शानदार औसत के साथ कुल 900 रन बनाए हैं। लेकिन इस बार मुक़ाबला भारत में है ऐसे में पुजारा को यहां भी अपना शानदार प्रदर्शन दोहराना होगा। पुजारा के लिए इस टेस्ट सीरीज में नाथन लियोन एक बड़ा खतरा बन सकते हैं, जो उन्हें अब तक 10 बार टेस्ट क्रिकेट में अपना शिकार बना चुके हैं। पुजारा ने भारत में 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.40 के औसत से कुल 3699 रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें से भारत ने 10 जीती हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम 12 सीरीज है। इसके अलावा दोनों के बीच 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 30 जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। इसके अलावा 28 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कुल 14 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें से 8 भारत ने जीती हैं वहीं 4 कंगारुओं के नाम गई है। इसके अलावा 2 सीरीज ड्रॉ रही है।
ऑस्ट्रेलिया अपने भारत दौरे की शुरुआत 9 फरवरी को नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से करेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में जबकि चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
Published on:
06 Feb 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
