
Shikhar Dhawan comments on Cheteshwar Pujara: भारतीय दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में पुजारा काउंटी चैंपियनशिप और डोमेस्टिक क्रिकेट खेल टीम में वापसी करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। पुजारा 1 अक्तूबर से खेली जाने वाली ईरानी ट्रॉफी के लिए तैयार कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में पुजारा नेट्स में बल्लेबाजी करते नज़र आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक मजेदार कमेन्ट किया है। पुजारा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'काम पर वापस। ईरानी ट्रॉफ़ी के लिए कमर कस रहा हूं।' उनके इस वीडियो पर धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई बस कर नौजवानों को भी खेलने दे अब। ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है।'
गौरतलब है कि ईरानी कप में सौराष्ट्र का मुकाबला रेस्ट ऑफ़ इंडिया से होगा जो कि 1 से 5 अक्टूबर के बीच पुजारा के घरेलू मैदान राजकोट में खेला जाना है। इस मुकाबले में पुजारा सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं धवन की बात करें तो धवन को ना ही वर्ल्ड कप के लिए और न ही एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इसके बाद समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातीच में उन्होंने कहा था, 'जब मेरा नाम एशियन गेम्स में नहीं था तो मुझे झटका लगा था। लेकिन तब मुझे लगा कि उनके सोचने का तरीका अलग है। मैं रुतुराज गायकवाड़ के लिए खुश हूं। वहां सभी युवा लड़के हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा करेंगे। मैं तैयार रहूंगा, बेशक, इसी वजह से मैं खुद को फिट रखता हूं।'
Published on:
28 Sept 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
