
पुजारा WTC फाइनल के लिए पसीना बहा रहे, काउंटी में फिर ठोका शतक
WTC Final: फाइनल टेस्ट के टीम में शामिल भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी जहां इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में खेल रहे हैं, इस टूर्नामेंट को टेस्ट चैंपियनशिप से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। वहीं भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप 2023 में जमकर अपना पसीना बहा रहे है और अपने बल्ले का कमाल दिखा रहे हैं। पुजारा ने अब ग्लोस्टरशायर के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक बनाया है। बता दें कि सेकेंड डिविजन काउंटी चैंपियनशिप का यह मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। ससेक्स की तरफ से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने खेल के तीसरे दिन 191 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इससे पहले पुजारा ने काउंटी के इस सीजन की शुरुआत भी शतकीय पारी के साथ की थी। जब उन्होंने डरहम के खिलाफ मुकाबले में टीम की कप्तानी करते हुए 115 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पुजारा को छोड़ कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया था।
पुजारा ने जाफर को भी पीछे छोड़ा
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस शतकीय पारी के साथ अब पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। जाफर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 57 प्रथम श्रेणी शतक लगाए थे। अब चेतेश्वर पुजारा के नाम पर 58 प्रथम श्रेणी शतक दर्ज हो गए हैं।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले चेतेश्वर पुजारा का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए काफी खुशी की बात कही जा सकती है।
भारत को 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलना है, जिसमें पुजारा का रोल काफी अहम रहने वाला है। पुजारा अगर इसी तरह का फॉर्म फाइनल मुकाबले में जारी रख पाते हैं तो निश्चित हीं यह भारत के लिए फायेदेमंद और ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी हो सकती है ।
35 साल के पुजारा अभी तक इस काउंटी सीजन में 5 पारियों में 280 रन बना चुके हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक शतकों के मामले में अब चेतेश्वर पुजारा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विजय हजारे के बाद लिस्ट में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी, WTC फाइनल से पहले मुश्किल में टीम इंडिया
28 मई को आईपीएल समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद भारतीय टीम को फाइनल मैच की तैयारी के लिए मुश्किल से 10 दिन ही मिल पाएगा। ऐसे में जो खिलाड़ी 28 मई से पहले फ्री हो जाएंगे उन्हें जल्द से जल्द लंदन रवाना हो जाना चाहिए, ताकि वहां के कंडीशन से रूबरू हो सके।
चेतेश्वर पुजारा तो पहले से ही वहाँ हैं। 2 से 3 दिन में यह पता चल जाएगा कि कौन-कौन टीम टॉप-4 में जा रही है। वैसे में भारतीय मैनेजमेंट को चाहिए कि जो खिलाड़ी आईपीएल से पहले फ्री हो जाएंगे। उन्हें वहां भेजें ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अच्छी तैयारी हो सके।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर
Published on:
30 Apr 2023 01:00 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
