30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND Vs AUS: नौ रन बनाते ही ये बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लेंगे पुजारा, सचिन-द्रविड़ के क्लब में होंगे शामिल

पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे करने से मात्र 9 रन दूर हैं। ऐसे में अगर पुजारा अहमदाबाद टेस्ट की दो पारियों में मात्र 9 रन बना लेते हैं तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के खास क्लब में शामिल जो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
pujara.png

Cheteshwar Pujara India vs Australia 4th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से पिछड़ रही है। पहले दो टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जिरदार वापसी की और भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस आखिरी मैच में भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे करने से मात्र 9 रन दूर हैं। ऐसे में अगर पुजारा अहमदाबाद टेस्ट की दो पारियों में मात्र 9 रन बना लेते हैं तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के खास क्लब में शामिल जो जाएंगे। पुजारा इस सीरीज में अच्छी लय में दिख रहे हैं और अबतक तीन टेस्ट की पांच पारियों में उन्होंने सात, शून्य, नाबाद 31, एक और 59 रन बनाए हैं।

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 23 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 42 पारियों में उन्होंने 1991 रन बनाए हैं। उनका औसत 51.05 का रहा है। पुजारा ने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा अगर दो हजार रन पूरे कर लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अब तक द्रविड़, लक्ष्मण और तेंदुलकर ने ही दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर ही हैं। उन्होंने 39 टेस्ट में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए हैं।

बता दें इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत यह मुक़ाबला जीत जाता है तो सीधे सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं अगर हार जाता है तो उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मैच के परिणाम का इंतेजार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीतकर पहले ही फ़ाइनल में जगह बना चुका है।

Story Loader