
Christian Rocca (Gibraltar )
Christian Rocca Debue in T20 Cricket : दोस्तो भाग दौड़ भरी इस दुनिया मे क्रिकेट खेलने की उम्र भला क्या होगी। आप ज्यादा से ज्यादा कहंगे 40-45 साल, वही जब आपको पता चले कि टी ट्वेंटी क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने 57 साल की उम्र में डेब्यू किया है। तो आपको कैसा लगेगा। आप की तरह हम भी चौंक गए थे यह सुनकर। लेकिन यह सच है। आपने सही पढ़ा, यह सच है। जिब्राल्टर के एक खिलाड़ी जिनका नाम क्रिस्चियन रोक्का (Christian Rocca) हैं, जिन्होंने 57 साल 66 दिन की उम्र में T20 क्रिकेट में डेब्यू किया है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं
बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच था मुकाबला-
आपको बता दें कि आईसीसी के 12 राष्ट्रीय बोर्डो (जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि प्रमुख हैं) के अलावा कुछ एसोसिएट देश भी हैं जो क्रिकेट खेलते हैं। उन्हीं में से दो देशों के बीच वैलेटा कप में बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच 13 मई 2022 को टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिब्राल्टर के लिए क्रिस्चियन रोक्का (Christian Rocca) ने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, वो भी 57 साल 66 दिन की उम्र में। इसके साथ ही वह टी-ट्वेंटी क्रिकेट से सबसे ज़्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के Osman Goker (59 साल और 181 दिन) और Cengiz Akyuz (57 साल और 89 दिन) के नाम दर्ज था।
वहीं अगर देश का पहला मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो रोक्का ने सबसे ज्यादा उम्र में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इस मामले में उन्होंने जिब्राल्टर के ही रिचर्ड कनिंघम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 51 साल 191 दिन की उम्र में माल्टा के खिलाफ 21 अगस्त 2021 को डेब्यू किया था।
सचिन से भी पहले खेला था क्रिकेट-
बता दें कि रोक्का का इंटरनेशनल डेब्यू सचिन तेंदुलकर से भी पहले हुआ था। 1986 में वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के लिए खेले टूर्नामेंट में रोक्का जिब्राल्टर टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में टीम ने बस इजरायल को हराया था और ग्रुप बी में आठवें पायेदान पर रही थी। गौरतलब है कि जिम्बॉब्वे वह टूर्नामेंट जीत कर वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था। उस टूर्नामेंट में रोक्का ने 7 मैच में 134 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें - इतनी संपत्ति छोड़कर गए हैं Andrew Symonds, IPL नीलामी में रचा था इतिहास
Published on:
16 May 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
