
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
commonwealth games 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन दिखा। हालांकि टीम को सिल्वर मेडल ही मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 152 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ये मुकाबला जीत सकती थी लेकिन अंत में टीम दबाव में आ गई थी। इस वजह से पूरी टीम ऑलआउट हो गई। खैर कॉमनवेल्थ गेम्स मेंं पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन हुआ। अच्छी बात है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंची और पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बेथ मूनी ने कप्तान मेग लैनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। मेग लैनिंग ने 26 गेंद 36 रन बनाए। वहीं बेथ मूनी ने 41 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एश्ली गार्डनर ने 25 और रचेल हेंस ने 18 रनों की तेज पारी खेली। गार्डनर ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। भारत की तरफ से रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- CWG 2022: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने फाइनल में जगह बना पक्के किए मेडल
भारत की शुरूआत रही खऱाब
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले ही दबाव में आ गई। 22 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमि रोड्रिगेज ने 96 रनों की साझेदारी की। इस समय लगा कि टीम आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोड्रिगे ने 33 गेदों में 33 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेदों में 65 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 34 रनों के अंदर भारतीय टीम ने अपने सात विकेट गंवा दिए। इस वजह से टीम इंडिया लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने तीन और मेगन शूट ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: निखत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड
Published on:
08 Aug 2022 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
