
विजयनगरम (आंध्र प्रदेश)। साउथ अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच गुरुवार से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया। लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को टॉस भी नहीं हो पाया।
इस मैच में रोहित शर्मा को पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। यह अभ्यास मैच रोहित को अपने आप को तैयार करने का मौका देगा। रोहित इस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी कर रहे हैं। उनके अलावा करुण नायर को भी इसमें जगह मिली है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीता था। तीसरा मैच मैच जीत मेहमान टीम ने सीरीज बराबरी पर खत्म की थी।
दोनों टीमें अब अभ्यास मैच के बाद दो अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में और दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।
Updated on:
28 Sept 2019 05:12 pm
Published on:
26 Sept 2019 04:27 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
