script

क्रिकेट को शर्मसार करने वाले इन दो क्रिकेटर्स पर आईसीसी ने लगाया आजीवन प्रतिबंध

Published: Aug 27, 2019 12:17:59 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

आईसीसी ने इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके टीम साथी हसीब अमजद पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है।

icc.jpg

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) ने मैच फिक्सिंग मामले में हांगकांग के दो क्रिकेट खिलाड़ियों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।

आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके टीम साथी हसीब अमजद पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है।

तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया। इन्होंने पिछले दो वर्षों में कई मैच फिक्स किए या फिर उन मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ली।

यह भी पढ़ेंः

इन चार गेंदों ने बना दिया बुमराह को सबसे महान भारतीय गेंदबाज, कपिल देव और जहीर खान भी छूट गए पीछे

इरफान को 13 जनवरी, 2014 को हांगकांग और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच, 17 जनवरी 2014 को हुए हांगकांग-कनाडा मैच, 12 मार्च 2014 को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में फिक्सिंग और नतीजे प्रभावित करने का दोषी पाया गया।

आपको बता दें कि इरफान हांगकांग के लिए अब तक छह वनडे और आठ टी-20 मैच खेल चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो