5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सफल कप्तान बने विराट, धोनी-गांगुली समेत हर दिग्गज छूटा पीछे, देखें- TOP-10 आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 के एकतरफा अंतर से अपने नाम कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Sep 03, 2019

virat_kohli_test.jpg

जमैका। विराट कोहली हर मैच के साथ कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते ही जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 के एकतरफा अंतर से अपने नाम कर ली है। इस सीरीज जीत के साथ ही विराट कोहली ने अपना नाम भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में दर्ज करवा लिया है।

विराट ने अपने टेस्ट करियर में बतौर कप्तान 28वीं जीत दर्ज की है। पिछला रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 27 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी। हालांकि विराट केवल सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में ही धोनी समेत अन्य भारतीय कप्तानों से आगे नहीं हैं बल्कि उनका जीत का औसत भी अन्य के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

विराट की कप्तानी में जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा

विराट ने जहां 48 मैचों में कप्तानी करते हुए ही 28 में जीत दर्ज कर ली। वहीं अगर धोनी की बात करें तो उन्हें 27 जीत दर्ज करने के लिए 60 टेस्ट मैचों तक इंतजार करना पड़ा था। विराट की जीत का प्रतिशत भी लगभग 55 का है वहीं धोनी की जीत का प्रतिशत लगभग 45 का ही है।

भारत के टॉप टेन सफल कप्तानों का कप्तानी रिकॉर्ड:





























































































कप्तानमैचजीतहारड्रॉजीत का %
विराट कोहली4828101058.33
महेंद्र सिंह धोनी6027181545.00
सौरव गांगुली4921131542.85
मोहम्मद अजहरूद्दीन4714141929.78
सुनील गावस्कर47983019.14
नवाब पटौदी409191222.50
कपिल देव34472211.76
राहुल द्रविड़25861132.00
सचिन तेंदुलकर25491216.00
बिशन सिंह बेदी22611527.27