16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे तेजी फिफ्टी और 50 वनडे विकेट लेने वाले अगरकर को ICC और BCCI ने किया सलाम, जानिए क्या लिखा

-अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का जन्म 4 दिसंबर 1977 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में हुआ था।-अगरकर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 349 विकेट हासिल किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ajit_agarkar.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) शुक्रवार को पूरे 43 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया उनके साथी खिलाड़ी और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। अगरकर का भारतीय क्रिकेट टीम में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक समय वह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की धुरी हुआ करते थे।

अगरकर के जन्मदिवस पर बीसीसीआई (BCCI) ने भी उनकी (Ajit Agarkar) उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें सलाम करते हुए लिखा,'349 इंटरनेशल विकेट, 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले भारतीय पुरुष क्रिकेटर। वनडे में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।'

आईसीसी (ICC) ने अगरकर को बधाई देते हुए कहा,'सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय। भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक। वनडे में 200 विकेट और एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय। इन्होंने साल 2002 में लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट शतक लगाया था। जन्मदिन की बधाई अजीत अगरकर।'