
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) शुक्रवार को पूरे 43 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया उनके साथी खिलाड़ी और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। अगरकर का भारतीय क्रिकेट टीम में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक समय वह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की धुरी हुआ करते थे।
अगरकर के जन्मदिवस पर बीसीसीआई (BCCI) ने भी उनकी (Ajit Agarkar) उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें सलाम करते हुए लिखा,'349 इंटरनेशल विकेट, 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले भारतीय पुरुष क्रिकेटर। वनडे में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।'
आईसीसी (ICC) ने अगरकर को बधाई देते हुए कहा,'सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय। भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक। वनडे में 200 विकेट और एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय। इन्होंने साल 2002 में लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट शतक लगाया था। जन्मदिन की बधाई अजीत अगरकर।'
Published on:
04 Dec 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
