
नस्लीय टिप्पणी के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने मांगी माफी।
नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों के साथ नस्लीय टिप्प्णी को लेकर देश के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की तरफ से नस्लवादी दुर्व्यवहार कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी भारतीय क्रिकेटरों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन अब इससे सख्ती के साथ निपटने की जरूरत है। यही वजह है भारतीय टीम ने इस बार शिकायत दर्ज कराई है। ये बात अलग है कि तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने के बाद कुछ दर्शकों को मैदान से हटा दिया गया।
सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी
बता दें कि रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए। जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा। भारतीय टीम के इस ऐतराज के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस पर माफी मांगी है।
Updated on:
10 Jan 2021 03:13 pm
Published on:
10 Jan 2021 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
