scriptcrying child hugging Mujeeb ur rehman was Indian afghanistan beat england world cup 2023 | मुजीब उर रहमान से गले लगकर रोने वाला बच्चा अफगानी नहीं भारतीय, अफगानिस्तान गेंदबाज ने शेयर किया एमोशनल मैसेज | Patrika News

मुजीब उर रहमान से गले लगकर रोने वाला बच्चा अफगानी नहीं भारतीय, अफगानिस्तान गेंदबाज ने शेयर किया एमोशनल मैसेज

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 03:58:57 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

अफगानिस्तान की इस जीत से भावुक होकर मैच के बाद एक फैन मुजीब को गले लगाकर रोने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ऐसा माना जा रहा था कि यह बच्चा अफगानी है। लेकिन अब मुजीब ने खुलासा किया है कि वह भारतीय था।

mujeeb.png

England vs Afghanistan World Cup 2023: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। टीम ने रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान के लिए इस जीत के हीरो स्पिनर मुजीब उर रहमान रहे। जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 28 रन बनाए और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.