नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 03:58:57 pm
Siddharth Rai
अफगानिस्तान की इस जीत से भावुक होकर मैच के बाद एक फैन मुजीब को गले लगाकर रोने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ऐसा माना जा रहा था कि यह बच्चा अफगानी है। लेकिन अब मुजीब ने खुलासा किया है कि वह भारतीय था।
England vs Afghanistan World Cup 2023: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। टीम ने रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान के लिए इस जीत के हीरो स्पिनर मुजीब उर रहमान रहे। जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 28 रन बनाए और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।