इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अबतक खेले गए 17 आईपीएल सीज़नों में सीएसके ने 15 सीजन खेले हैं और यह मात्र तीसरी बार है जब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। मैच के बाद आरसीबी के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि कैसे धोनी के छक्के ने आरसीबी की मैच जीतने में मदद की। कार्तिक ने कहा, ‘आज सबसे अच्छी एमएस धोनी का वह 110 मीटर का छक्का था। धोनी ने गेंद मैदान के बाहर मार दी और हमें नई गेंद मिल गई। जिसने मैच में काफी मदद की।’
यहां तक कि विराट कोहली ने भी स्वीकार किया कि नई गेंद ने आरसीबी के लिए बड़ा अंतर पैदा किया। दरअसल, मैच में रुक -रुक कर बारिश होने के वजह से मैदान के कुछ हिस्से में घास गीली थी। गीले ग्राउंड से पुरानी गेंद काफी गीली हो गई थी और गेंदबाज इसे ग्रिप नहीं कर पा रहे थे। शायद इसी वजह से लॉकी फर्ग्यूसन के हाथ से गेंद छूट रही थी और उन्हों दो बीमार डाले थे। जो नो बॉल में तब्दील हो गए थे। लेकिन आखिरी ओवर में नई गेंद आने से यश दयाल को फायदा हुआ और उन्होंने बेहतर नियंत्रण दिखाया।
पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद दूसरी ही गेंद पर धोनी को स्वप्निल सिंह के हाथों कैच करवा दिया। अगली चार गेंदों पर यश दयाल ने डॉट, सिंगल, डॉट और डॉट डालकर आरसीबी को 27 रन से जीत दिलाने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर सितारों से सजी सीएसके टूर्नामेंट से बाहर हो गई।