IPL छोड़कर Suresh Raina के भारत वापस आने से Chennai Super Kings टीम में विवाद की अटकलों को हवा मिली है। CSK के मालिक ने भी इसकी पुष्टि की।
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करा रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार, यह 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बीच यह खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम में विवाद हो गया है। इन अटकलों को हवा सुरेश रैना (Suresh Raina) के वापस भारत आने से भी मिली है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के कारण रैना आईपीएल छोड़ कर वापस चले आए हैं। इन बातों को हवा चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) की बातों से भी मिली है। इसके अलावा यह खबर भी आ रही है कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से उनका विवाद हो गया था।
श्रीनिवासन ने किया खुलासा
अब इस मामले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने अब सुरेश रैना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इससे बातें स्पष्ट होने लगी है। श्रीनिवासन ने कहा कि सुरेश रैना ने खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर के कारण आईपीएल 2020 छोड़ा है। हालांकि उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि वह समझ जाएंगे और वापस लौट आएंगे।
श्रीनिवासन बोले, रैना के सिर चढ़ गई है सफलता
श्रीनिवासन ने बताया कि सुरेश रैना अपने होटल के रूम से संतुष्ट नहीं थे। इस बारे में उन्होंने धोनी से बात की थी। धोनी ने रैना को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन रैना नहीं माने और विवाद बढ़ गया और उन्होंने टूर्नामेंट छोड़ कर स्वदेश आने का निर्णय ले लिया। नाराज श्रीनिवासन ने कहा कि रैना के सिर सफलता चढ़ गई है। उन्होंने कहा कि रैना के अचानक टीम छोड़ने से धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं।
रैना प्रकरण से उबर चुकी है टीम
श्रीनिवासन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स एक परिवार की तरह है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम रैना प्रकरण से उबर चुकी है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को मानते हैं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाएं। वह कुछ करने के लिए किसी पर दबाव नहीं डाल सकते। कई बार कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।
श्रीनिवासन को रैना के लौटने की उम्मीद
श्रीनिवासन को उम्मीद है कि सुरेश रैना वापस लौट आएंगे। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि उन्हें लगता है कि रैना वापस आना चाहेंगे। सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है और इस बात का अंदाजा होगा कि वह वह क्या छोड़कर गए हैं। श्रीनिवासन का इशारा उन 11 करोड़ रुपए की ओर था, जो आईपीएल में खेलने पर रैना को मिलने वाले थे, लेकिन नहीं खेलने की सूरत में उन्हें इससे भी हाथ धोना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले यह खबर आई थी कि पंजाब के पठानकोट में डकैतों के हमले में रैना के एक रिश्तेदार की मौत हो गई है। इस कारण वह देश लौट आए हैं।
इसलिए डर गए हैं रैना
सीएसके की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। वहां रैना को होटल का जो कमरा मिला था, वह इससे खुश नहीं थे। वह धोनी जैसा रूम चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपने रूम की बालकनी पसंद नहीं थी। इसके अलावा वह कोरोना को लेकर सख्त प्रोटोकॉल भी चाहते थे। इस बीच सीएसके के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाए गए तो रैना का डर और बढ़ गया। इन तमाम मुद्दों पर धोनी से उनकी बात हुई। कप्तान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर कोरोना के मामले बढ़े भी तब भी परेशानी की कोई बात नहीं। इसके अलावा जूम कॉल कर धोनी ने पूरी टीम से बात की और सभी को सुरक्षित रहने को कहा।