
2 मैच, 15 गेंद, 0 रन: लगातार दो मैचों में एक ही गेंदबाज का शुन्य पर शिकार हुआ यह भारतीय सितारा
नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ के सन्यास के बाद भारतीय दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं । पुजारा का पिछले कुछ समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत लचर प्रदर्शन रहा है , ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इंग्लैंड में खेल रहे पुजारा पिछले दो मैचों में एक ही गेंदबाज के सामने 0 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड आउट हो चुके हैं। पुजारा की इंग्लैंड में यह फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का विषय होगी। पुजारा इस समय यॉर्कशायर टीम के लिए काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं और उन पिछले दो मुकाबले हैम्पशायर काउंटी के खिलाफ हुए हैं।
इस गेंदबाज का शुन्य पर शिकार हुए पुजारा
पुजारा हैम्पशायर और यॉर्कशायर के बीच चल रहे 4 दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। यॉर्कशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला विकेट मात्र 1 रन पर खोया और पुजारा बल्लेबाजी करने आए। पुजारा ने 10 गेंदों का सामना बिना खता खोले किया और 11वीं गेंद पर डेल स्टेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय उनकी टीम का स्कोर 10 रन था। यॉर्कशायर की टीम ने पहली इनिंग में गैरी बैलेंस के शतक की बदौलत 350 रन बनाए। रनों का पीछा करते हुए हैम्पशायर ने जिमी एडम्स के नाबाद शतक की बदौलत पहली इनिंग में 3 विकेट के नुक्सान पर 245 रन बना लिए हैं। पहली इनिंग में स्टेन ने 29 ओवरों में 66 रन देकर 5 विकेट झटके।
पिछले मैच में भी 0 पर आउट हुए थे पुजारा
यह मुकाबला रॉयल लुन्डों कप का था, एकदिवसीये प्रारूप में पुजारा इंग्लैंड में अच्छी फॉर्म में थे लेकिन यहां भी वह डेल स्टेन के सामने पस्त हो गए। हैम्पशायर के खिलाफ मुकाबले में रनों का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर की टीम को एडम लिथ के रूप में जल्द झटका लगा था , वह 11 रन बनाकर 14 रन के स्कोर पर क्रिस वुड का शिकार हुए। अपने तीन नंबर के स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने चार गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए डेल स्टेन की गेंद का शिकार हुए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुजारा यॉर्कशायर के लिए बहुत ही जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 3 पचासे और 1 शतक जड़ा था। लियाम डॉसन के 4 विकेट और क्रिस वुड के 3 विकेट के दम पर यॉर्कशायर की टीम 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। पुजारा के अलावा डेल स्टेन के हाथों कोई भी विकेट नहीं लगा।
बढ़ेंगी भारतीय टीम की मुश्किलें
इंग्लैंड में पुजारा का यॉर्कशायर के लिए एकदिवसीय मैच में प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उनका टेस्ट में प्रदर्शन भारतीय चयनकर्ताओं और भारतीय कप्तान कोहली के लिए इंग्लैंड दौरे से पहले चिंता का विषय है। पुजारा हमेशा से ही स्टंप्स पर अंदर आती गेंद से जूझते रहे हैं और कई दफा इसके चलते क्लीन बोल्ड हुए हैं। 3 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा से बेहतर बल्लेबाजी की उपेक्षा है और ऐसे में उनका फ्लॉप होना टीम के लिए अच्छी खबर बिलकुल भी नहीं है। लम्बे समय से पुजारा इंग्लैंड में हैं लेकिन लम्बे प्रारूप में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। भारतीय चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के 4 दिवसीय मुकाबलों के लिए भी टेस्ट खेलने वाले खिलाडियों को चुना है जिससे उन्हें इंग्लैंड में खेलने का मौका मिल सके।
Published on:
22 Jun 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
