
danielle wyatt on Dhoni Hair Style
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने हेयर स्टाइल पर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। एमएस धोनी लंबे-लंबे छक्कों और हैलीकॉप्टर शॉट के अलावा अपने कूल एटीट्यूड के लिए भी पहचाने जाते हैं। हाल ही में आईपीएल में आरसीबी और चेन्नई के मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का नया हेयर स्टाइल पूरी दुनिया ने देखा। वैसे तो धोनी के इस हेयर स्टाइल का हर कोई फैन हो गया है, लेकिन उनकी फैन्स लिस्ट में एक नए हसीन चेहरे का नाम जुड़ गया है।
इंग्लैंड की डेनिएल वायट हुईं धोनी की फैन
दरअसल, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी डेनिएल वायट अब धोनी की जबरा फैन हो गई हैं। एक समय पर डेनिएल वायट विराट कोहली को लेकर पागल थीं और उन्होंने विराट को शादी तक के लिए प्रपोज कर दिया था। डेनिएल वायट ने एमएस धोनी के नए हेयर स्टाइल को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने माही के हेयर स्टाइल की तारीफ की है।
धोनी के हेयरस्टाइल से हुईं इंप्रेस
आपको बता दें कि माही के हेयर स्टाइल के तो पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी दीवाने रह चुके हैं। मुशर्रफ ने भी धोनी के लंबे-लंबे बालों की तारीफ की थी। धोनी के हेयर स्टाइल का तो हर यंगस्टर फैन रहता है। अब इस लिस्ट में एक खूबसूरत महिला क्रिकेटर का नाम भी जुड़ चुका है।
हाल ही में धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की भी की थी तारीफ
इससे पहले डेनिएल वायट ने धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की तारीफ की थी। डेनिएल वायट ने ट्विटर पर लिखा था कि मुझे नहीं पता कि मेरा हेलीकॉप्टर शॉट कितना दूर जा पाएगा।
कोहली को दिया था शादी का प्रस्ताव
आपको बता दें कि याद हो कि डेनियल इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रति अपने प्यार को लेकर चर्चा में आईं थीं। साल 2014 में तो डेनियली ने विराट को खुलेआम शादी का प्रस्ताव भी दे डाला था। विराट कोहली पिछले साल जब डेनिएल वायट से मिले थे तो उन्होंने अपना एक बैट इस महिला खिलाड़ी को गिफ्ट में दिया। अब धोनी की बल्लेबाजी और कूल स्टाइल देखने के बाद डेनियली धोनी के अंदाज पर फिदा हो गई। देखना होगा कि धोनी की तरफ से इस महिला खिलाड़ी को क्या मिलता है।
Published on:
27 Apr 2018 08:28 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
