
David Miller
IND vs SA, 5th T20: गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs Sa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है, अभी यह पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर है। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह साउथ अफ्रीका की तरफ से 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं
David Miller ने किया ये खास रिकॉर्ड अपने नाम
पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने से पहले डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के लिए 95 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके थे और अब वह सीरीज का पांचवां मुकाबला आज खेल रहे हैं। साथ ही वह आज का मुकाबला खेलते ही साउथ अफ्रीका की तरफ से 100 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें - भारत के वो 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने मैच की एक पारी में लिए 5 विकेट
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने की बात आती है तो जेपी डूमिनी (81 मैच) दूसरे, पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (78 मैच) तीसरे और उसके बाद क्विंटन डिकॉक 63 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। साथ ही भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबले डेविड मिलर के लिए शानदार रहे, जब उन्होंने 64 और 20 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को मैच जिताया। लेकिन तीसरे और चौथे मुकाबले में वह मात्र 3 और 9 रन बनाकर ही आउट हो गए
कुछ ऐसा रहा है T-20 करियर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज डेविड मिलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 मई 2010 को अपना T20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक मिलर साउथ अफ्रीका के लिए 99 T20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 32.45 की औसत से 1882 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 141.72 का है
Published on:
19 Jun 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
