
David Warner, SS rajamauli film IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खब्बू सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत को बेहद पसंद करते हैं। वे आए दिन भारतीय गानों और फिल्मों पर रील शेयर करते रहते हैं। इसी बीच वॉर्नर ने सपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे RRR और बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म में काम करते हुए दिख रहे हैं।
वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वॉर्नर ब्रोस राजमौली।' दरअसल क्रिकेटर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 'क्रेड' नाम की एक कंपनी का विज्ञापन है। इसमें वॉर्नर डायरेक्टर राजमौली की फिल्म में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वॉर्नर बाहुबली बने हैं और बल्ले से युद्ध करते हुए दिख रहे हैं। वॉर्नर इस वीडियो में कई तरह से अलग अलग सीन में एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं।
बता दें वॉर्नर को हिन्दी फिल्मों में एक्टिंग करने का शौक है। वॉर्नर तेलगु के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वह साउथ की कई फिल्मों के सीन पर मॉर्फ्ड वीडियो भी बना चुके हैं। यूजर्स ने उनके इन वीडियो को काफी पसंद करते हैं। यही नहीं, वह पंजाबी, हिंदी गानों को लेकर भी इंस्टाग्राम पर रील बना चुके हैं।
आईपीएल 2024 में वॉर्नर अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। अबतक खेले गए पांच मैचों में दिल्ली के बल्लेबाज ने 31.60 की औसत से मात्र 158 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.34 का रहा है। वॉर्नर ने इस सीजन अबतक मात्र एक अर्धशतक लगाया है।
Published on:
12 Apr 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
