5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepak Chahar ने गिटार पर बजाई शाहरुख खान के गाने की धुन, वीडियो वायरल

दीपक चाहर (Deepak Chahar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपक गिटार बजाते नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 23, 2020

Deepak Chahar

Deepak Chahar

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपक गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक फेमस गाने की धुन बजाते दिखाई दे रहे हैं।

Motivational: सौरव गांगुली ने सिराज के जज्बे को किया सलाम, पिता के निधन के बावजूद BCCI

दरअसल, IPL 2020 खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की सीरीज खेलनी है। मैच से पहले पूरी टीम क्वारंटाइन है और मौज मस्ती कर रही है। इसी में दीपक भी गिटार बजाते दिख रहे हैं। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो में चाहर शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के फेमस गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम...' की धुन बजा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘प्रैक्टिस से पहले का मूड’

रामचंद्र गुहा का दावा, पैसों के भूखे हैं गांगुली, भारतीय क्रिकेट में भरा है भाई-भतीजावाद

बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच से होगी जो कि सिडनी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं बात दीपक की करें तो वे ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर पहली बार गेंदबाजी करने जा रहे हैं। दीपक अब तक दस टी-20 मुकाबलों में 7.0 की इकॉनोमी के साथ 17 विकेट अपने नाम किए हैं।