
Deepak Chahar
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपक गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक फेमस गाने की धुन बजाते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, IPL 2020 खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की सीरीज खेलनी है। मैच से पहले पूरी टीम क्वारंटाइन है और मौज मस्ती कर रही है। इसी में दीपक भी गिटार बजाते दिख रहे हैं। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में चाहर शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के फेमस गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम...' की धुन बजा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘प्रैक्टिस से पहले का मूड’
बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच से होगी जो कि सिडनी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं बात दीपक की करें तो वे ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर पहली बार गेंदबाजी करने जा रहे हैं। दीपक अब तक दस टी-20 मुकाबलों में 7.0 की इकॉनोमी के साथ 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
Published on:
23 Nov 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
