5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया, फाइनल में MI से होगा सामना

Highlights दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi capitals VS SRH

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।

नई दिल्ली। आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए आईपीएल के T20 के क्वालीफायर 2 मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जवाब में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई।

हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 45 गेंदों में 67 रनों की शानदारी पारी खेली। वहीं प्रियम गर्ग ने 12 गेंदों में 17, मनीष पांडे ने 14 गेंदों में 21 और अब्दुल समद ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं,दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने तीन ओवर में 26 रन बनाए। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 33 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सबसे अधिक 50 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली।