
Delhi Capitals set a target of 197 runs in front of Royal Challengers
दुबई । आईपीएल के सीजन 13 में दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैंच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीजन में अब तक चार-चार मैचों में तीन-तीन जीत और एक-एक हार के साथ छह-छह प्वाइंट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मोइन अली और मोहम्मद सिराज इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं। कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली।
स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के मारे। पृथ्वी शॉ ने 42, शिखर धवन ने 32 रनों का योगदान दिया।बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए हैं।
Updated on:
05 Oct 2020 10:06 pm
Published on:
05 Oct 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
