30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिराज का आज नहीं कटेगा चालान’, ‘मिया भाई’ की गेंदबाजी देख दिल्ली पुलिस भी हैरान

मोहम्मद सिराज की इस तूफानी गेंदबाजी को देख कर दिल्ली पुलिस ने भी फिरकी लेते हुए ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं होगा।' दिल्ली पुलिस के द्वारा किया यह मजाकिया ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
miya_bhai.png

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहर बरपती गेंदबाजी देखर हर कोई हैरान है। भारतीय टीम में 'मिया भाई' के नाम से मशहूर सिराज ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और श्रीलंका को मात्र 50 रन पर ढेर कर दिया। उन्होंने 7 ओवर में मात्र 21 रन देखर छह विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है।

दिल्ली पुलिस के ट्विटर पर लिखा, 'आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं कटेगा।' दिल्ली पुलिस के द्वारा किया यह मजाकिया ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ऐतिहासिक गेंदबाजी के दौरान सिराज ने एक ही ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा को चलता किया। वे भारत के लिए वनडे में एक ही ओवर में चार विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

उनके इस प्रदर्शन की मदद से भारत ने इस मैच को 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बन गया है। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुएश्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सिर्फ विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दुशान हेमंथा ने दहाई का आंकड़ा छुआ। बाकी अन्य कोई बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाया।

मेंडिस ने 34 गेंद पर 17 और हेमंथा ने 15 गेंद पर 13 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में मात्र 21 रन देखर छह विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में भारत ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन ने अपनी पारी में छह चौके और ईशान ने तीन चौके लगाए।