Ajay Devgn meet Shahid Afridi in WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने के बीच अजय देवगन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिलते नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला-
Ajay Devgn meet Shahid Afridi in WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने के बाद से इवेंट के आयोजक विवादों में हैं। दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों के दिग्गज रविवार 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होने वाले थे। लेकिन मैच से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजकों ने मैच रद्द होने की जानकारी दी तो लोग आक्रोशित हो गए। कई भारतीय फैंस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जाने के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से सवाल उठाए। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें देवगन शाहिद अफरीदी से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि इन तस्वीरों के पीछे का सच आखिर क्या है?
यह बताना जरूरी है कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 टूर्नामेंट के सह-मालिक हैं। पिछले साल टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन के दौरान उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन में देखा गया था। वहीं, इस बार भले ही भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द कर दिया गया हैं। लेकिन फैंस इस बात लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि अजय देवगन ने इस इवेंट के दौरान पाकिस्तानी चैंपियन शाहिद अफरीदी से मुलाकात की है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया था। उस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को लेकर कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। इतना ही नहीं उन्होंने सीजफायर के बाद विक्ट्री परेड भी निकाली थी। भारतीय फैंस इस बात से नाराज हैं कि आखिर अजय देवगन इतने पर भी शाहिद अफरीदी से कैसे मिल सकते हैं?
अजय देवगन ने शाहिद अफरीदी से मुलाकात के साथ बातचीत की थी। ये बात सच है, लेकिन ये मुलाकात 2025 में नहीं हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें पिछले साल टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन के दौरान एक-दूसरे से बातचीत की हैं। जब टूर्नामेंट के सहमालिक अजय देवगन एजबेस्टन गए थे। उस दौरान फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में वापसी करते हुए शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद इन क्रिकेटरों के वहां खेलने जाने पर भी सवाल उठाए गए। इस पर शिखर धवन ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की जानकारी दे दी थी।