
Dinesh karthik in Cricket World Cup 2022
अभी हाल में ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम (Babar azam) के बारे में एक बड़ा बयान दिया था। कार्तिक ने अपने बयान में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि बाबर आजम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं और अब कार्तिक के बयान पर बाबर आजम ने भी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते दिनेश कार्तिक की 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। आईपीएल 2022 कार्तिक के लिए काफी ज्यादा शानदार रहा
कार्तिक ने आजम के बारें में कही ये बड़ी बात -
दिनेश कार्तिक ने बाबर को लेकर कहा था कि 'फैब 4 (Fabulous 4) जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल है। इन सबके अलावा बाबर आजम ने भी खासा प्रभावित किया है, अगर वह अपने अच्छे प्रदर्शन को बनाए रखते हैं तो वह 1 दिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे। बाबर इस मुकाम को हासिल करने के लिए 100 फ़ीसदी काबिलियत रखते हैं। कार्तिक ने ये सारी बातें आईसीसी रिव्यु पर बात करते हुए कही। दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह एक हाई क्वालिटी खिलाड़ी है, जो अपनी बल्लेबाजी के टॉप पर है'
बाबर ने कार्तिक को दिया जबाब -
इसके जवाब में बाबर ने कहा, ‘बेशक, एक खिलाड़ी के तौर पर आपका सपना होता है कि वह हर फॉर्मेट में नंबर वन बने और उसके लिए तो आपको फोकस और कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं है कि अगर आप एक-दो फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी हों तो आप किसी चीज को हल्के में ले सकते हैं। अगर आपको नंबर वन बनना है तो आपको तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनना है। इसके लिए लगातार फिटनेस पर मेहनत करनी होगी और ट्रैक पर बने रहना होगा। इस समय लगातार क्रिकेट खेला जा रहा है और बीच में टाइम बहुत कम मिलता है। उसके लिए आपको फिट होने की जरूरत है। मैं इसी के लिए तैयारी कर रहा हूं। लिमिटेड फॉर्मेट में यह ठीक चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा कर पाऊंगा।'
Published on:
02 Jun 2022 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
